Department of Hindi

Department Information

कोल्हापुर के ऐतिहासिक दसरा चौक में स्थित श्री शहाजी छत्रपति महाविद्यालय की स्थापना सन 1971 में हुई। उसके तीन साल बाद सन 1974 में स्वतंत्र हिंदी विभाग स्थापित हुआ। पिछले 46 वर्षों से हिंदी विभाग निरंतर रूप में कार्यरत है। सद्यस्थिति में हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रा. अरुण कांबळे तथा प्रो. डॉ. सरोज पाटील विभाग में कार्यरत है। अब तक विभाग द्वारा कई शैक्षिक और सहशैक्षिक महत्वपूर्ण उपक्रमों के माध्यम से विभाग को गुणवत्तापूर्ण बनाने का प्रयास किया है।

हिंदी विभाग अध्ययन, अध्यापन तथा अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के अपने दायित्व को बखूबी निभानेका प्रयास कर रहा है। उपर्युक्त सभी जानकारी हिंदी विभाग के ब्लॉग पर उपलब्ध है।

ध्येय :
  • राजभाषा हिंदी से के प्रति छात्रों की रूचि बढ़ाना।
  • वर्तमान समय में वैश्विक स्टार पर बढ़ते हुए हिंदी के महत्त्व से छात्रों का परिचय कराना।/li>
  • हिंदी भाषा में रोजगार प्राप्ति से लिए छात्रों का मार्गदर्शन करना।
  • हिंदी भाषा की विविध बोलियों का ग्राफिक्स के माध्यम से छात्रों का परिचय कराना।
  • सृजनात्मक लेखन के प्रति छात्रों की रूचि बढ़ाने के लिए पर्याप्त कार्यक्रमों का आयोजन करना।
विभाग का लक्ष्य :
  • पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जैसे अहिंदी भाषिक क्षेत्र में राजभाषा हिंदी का प्रचार प्रसार कर हिंदी भाषा के विकास में योगदान देना।
उद्देश्य :
  • हिंदी भाषाके अध्ययन के माध्यम से रोजगार पूरक विभिन्न अवसरों से छात्रों का परिचय कराना यह विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।
  • व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से छात्रों में संभाषण कौशल विकसित करने हेतुपर्याप्त कार्यक्रमों एवं अभ्यासक्रमों का आयोजन करना।
अभ्यासक्रम फलनिष्पत्ती:
  • छात्र हिंदी भाषा के महत्त्व से परिचित हुए।
  • राष्ट्रीय एकात्मता की दृष्टि से हिंदी के महत्त्व से छात्र रूबरू हुए।
  • हिंदी भाषा में उपलब्ध रोजगारों की जानकारी छात्रों को मिली।
  • प्रयोजनमूलक हिंदी की प्रासंगिकता से छात्र परिचित हुए।
  • वैश्विक स्टार पर हिंदी के महत्त्व से छात्रों का परिचय हुआ।
निर्धारित अभ्यासक्रम फलनिष्पत्ती:
  • हिंदी साहित्योंकोके साहित्य की प्रासंगिता से छात्रों का परिचय।
  • हिंदी साहित्य की विविध धाराओं से छात्रों का परिचय।
  • हिंदी साहित्य के द्वारा राष्ट्रीय मूल्य एवं नैतिकता का विकास।
  • सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने की पहल।
  • हिंदी के गद्य तथा पद्य साहित्य का वर्तमान संदर्भ में आकलन।
विभागीय अध्यापकों का संशोधन कार्य (Faculty Research)

हिंदी विभाग में हिंदी विभाग अध्यक्ष के रूप में कार्यरत प्रा. अरुण कांबळे एम.ए., एम.फिल. एवं प्रो. डॉ. सरोज पाटील एम.ए.,एम.फिल.,पीएच.डी. की उपाधि से विभूषित है।

Minor Research Project Funded By Grant Remark
राष्ट्रमाता जीजाबाई UGC Rs. 40,000/- Completed
सुमित्रा नंदन पंत के काव्य मे गांधीवादी चेतना UGC Rs. 1,05,000/- Completed
Other Research Publications Total
Bookss 3
Research Papers Published 24
Research Papers Presented 6
SIM Modules Publication 1
SIM Modules Writing 2

Designation : BoS Member

University : Shivaji University, Kolhapur ,Examination Duties: Paper Setter`

Tenure : 2018-2022

Name : प्रा. श्री. ए. आर. कांबळे : 9
प्रो. डॉ. एस. एस. पाटील 11

विभागीय भौतिक एवं शैक्षिक सुविधाएं - (Physical Academic Facilities)
Classroom Other
हिंदी मूर्धन्य साहित्यिकों की प्रतिमाएं एवं उनका संक्षिप्त परिचय विभागीय ब्लॉग
शिक्षा एवं पर्यावरण संबंधी सुभाषितों के फलक अध्यापन से संबंधित ऑडियो वीडियोज
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त साहित्यिकों के फलक व्हाटस् एप ग्रुप
हिंदी वर्णमाला एवं अंक गिनती फलक 15
राजभाषा हिंदी का परिचयात्मक फलक

हिंदी वर्णमाला फलक

साहित्यिकों के फलक

विभागीय ब्लॉग

निरंतर अंतर्गत मूल्यांकन में नए सुधार
(Reforms in Continuous Internal Evaluation)
  • मौखिक परीक्षा - 15
  • साप्ताहिक परीक्षा - 20
  • पूर्व परीक्षा - 5
  • बहुविकल्पी प्रश्न परीक्षा (Google Forms) - 8
  • संगोष्ठी - 5
  • गृह कार्य - 10
  • खुली किताब परीक्षा - 5
  • बहु विकल्पी परीक्षा - 12
  • आकस्मित परीक्षा - 188
  • लेखन वही (Note Book) - 5

साप्ताहिक परीक्षा

बहुविकल्पी प्रश्न परीक्षा (Google Forms)

इलेक्ट्रोनिक स्त्रोत का उपयोग

हिंदी विभाग द्वारा अध्ययन, अध्यापनके लिए आधुनिक तकनीकी माध्यम का प्रयोग यथासंभव किया जाता है। पाठ्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को विश्लेषित करनेवाली पीपीटीज्, इ-बुक्स, पीडीएफ नोट्स, क्वेशन बैंक्स, सिनेमा, नाटक तथा पाठ्यक्रम से संबंधित विविध विधाओं के यु ट्यूब विडिओज और सिम सामग्री छात्रों को उपलब्ध करायी जाती है।


नवोपक्रम (Innovative Programs)

नवोपक्रम (Innovative Programs)

नवोपक्रम 1 : आओ भाषा सीखे

आओ भाषा सीखे’ इस अनोखे उपक्रम के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों से प्रतिदिन एक शब्द हिंदी, मराठी और अंग्रेजी इन तीन भाषाओं में शब्दज्ञान वृद्धी फलक पर लिखा जाता है। इससे छात्रों सहीत अध्यापकों तथा कर्मचारियों के शब्द ज्ञान में वृद्धी हो रही है। अब तक लगभग आठसौ से अधिक शब्द फलक पर लिखे गए हैं|


शब्द-ज्ञान वृद्धी फलक का उद्घाटन

मराठी शब्द के लिए हिंदी और अंग्रेजी समानार्थी शब्द लेखन

समाचार पत्र में उपक्रम की चर्चा

नवोपक्रम 2 : अल्फाज-ए-बयां

कोरोना कालीन ऑनलाइन अध्यापन प्रक्रिया के दौरान छात्रों के लिए बनाये व्हाट्स एप ग्रुप पर प्रतिदिन हिंदी, अंग्रेजी और उर्दु समानार्थी शब्द छात्रों के सामने रखा गया। इससे हिंदी और अंग्रेजी के साथ उर्दु शब्द ज्ञान से छात्र लाभान्वित हुए। हिंदी से साथ अन्य भाषाओँ के प्रति छात्रों की रूचि वृध्दिंगत हुई।

छात्रों के लिए बनाए WhatsApp ग्रुप पर उर्दु, अंग्रेजी और हिंदी समानार्थी शब्दों का मार्गदर्शन



नवोपक्रम 3 : अनुवाद स्तंभ

अनुवाद स्तंभ’ उपक्रम के अंतर्गत महिने में दो बार छात्रों द्वारा किए गए विविध भाषाओं के साहित्यिक अनुवाद का कांच फलक में प्रकाशन किया जात हैं। इससे छात्र अनुवाद प्रक्रिया की ओर आकर्षित हो रहे हैं। वैश्विक स्तर पर अनुवाद के बढ़ते महत्त्व के प्रति छात्रों में सजगता निर्माण होने लगी है। महाविद्यालय का वार्षिक अंक ‘युगांतर’के लिए छात्रों ने अनुवादित साहित्य लेखन किया यह इस उपक्रम की विशेष उपलब्धि है।



नवोपक्रम 4 : विभागीय ग्रंथालय (Departmental Library)

कुल पुस्तक संख्या 207

पुस्तकों के प्रकार

हिंदी साहित्य की पुस्तकें, संदर्भ एवं समीक्षा ग्रंथ . 119
UGC लघुशोध परियोजना अंतर्गत किताबें
लघुशोध परियोजना 1 20
लघुशोध परियोजना 2 26
हिंदी प्रबोध परीक्षा 42
कुल पुस्तक संख्या 207

हिंदी अनुवाद अभ्यासक्रम

शिवाजी विश्वविद्यालय के आजीवन अध्ययन एवं विस्तार विभाग तथा श्री शहाजी छ. महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी अनुवाद अभ्यासक्रम यह छ: महिनोंवाला अभ्यासक्रम चलाया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से चलाए जा रहे इस उपक्रम अंतर्गत कुल इकतालीस छात्र अभ्यासक्रम के प्रमाणपत्र से नवाजे गए हैं।

हिंदी अनुवाद अभ्यासक्रम के नतीजे

शैक्षिक वर्ष प्रवेशित छात्र प्रत्यक्ष उपस्थिति उत्तीर्ण छात्र नतीजा
2017-18 11 9 9 100%
2018-19 10 9 8 88.88%
2019-20 10 9 9 100%
2020-21 10 6 6 88.88%
2021-22 10 9 9 100%

हिंदी अनुवाद अभ्यासक्रम में सहभागी छात्र